आगरा, 20 अगस्त। दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज वैदिक साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु विक्रय केंद्रों का शुभारंभ आर्य जनों द्वारा रविवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन एवं आगरा फोर्ट स्टेशन पर किया गया। पुस्तकों स्टोलों पर मुख्य अतिथि रमन वासन ,समाजसेवी एवं प्रशस्ति श्रीवास्तव डीसीएम, सुरेश चंद गर्ग ,पूरन डाबर ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी रमाकांत सारस्वत ,रिंकू अग्रवाल ,जेड आर यू सी सी सदस्य वीरेंद्र खंडेलवाल ,अरविंद मेहता, राकेश तिवारी, वीरेंद्र कनवर ,डॉ कुलदीप राय कपूर, श्रीमती रामसखी विद्यार्थी, श्रीमती विद्यावती ,श्रीमती प्रेमा कनवर, ललित खंडेलवाल ,डॉक्टर श्रीराम वर्मा ,अश्वनी देवल, आयुष शर्मा ,उदय सिंह सिकरवार आदि उपस्थित थे ।