आगरा। सेन्ट कानरेड इण्टर कॉलेज में प्रेस कानफ्रेंस के दौरान प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बताया कि कानरेड में आयोजित सीआईएससीई बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के नो जोन प्रतिभाग कर रहे हैं । यह प्रतियोगिता बालक वर्ग में अंडर-14, 17,19 वर्ग में 25 जुलाई से 27 जुलाई तक खेली जायेगी। जिसका उद्घाटन अतुल शर्मा ( डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस) पश्चिमी जोन शुक्रवार को शाम 4.30 बजे करेंगे।
प्रतियोगिता में आगरा, , कानपुर साऊथ, कानपुर नार्थ लखनऊ साऊथ, लखनऊ नार्थ, मेरठ , बरेली प्रयागराज. और गाजियाबाद की टीम प्रतिभाग करेगी।प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के रेफरी निर्णायक की भूमिका निभाएंगे ।प्रतियोगिता का समापन 27 जुलाई
को सांय 4.30 बजे किया जायेगा। इस दौरान डेविड जॉर्ज सिरिल, सीआईएससीई यूपी खेल प्रमुख, उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन, फादर पौलुस, रूपाली शर्मा, हैप्पी शर्मा प्रतीश मसीह, यमन दर्लामी, अर्जुन कुमार, शेलेश खेस, धीरज सिंह,एमली,नमनदीप, आशीष, आदित्य अभि आदि उपस्थित थे। इस दौरान आगरा जोन की जर्सी लांच की गई।
