सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक पलक झपकते ही लाखों रुपये चोरी कर लेता है। ये पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया इसकी फुटेज वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 19 सितंबर की बताई जा रही है। घटना के तीन दिन के बाद भी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। जिससे यह पता लगा पाना मुश्किल है कि एटीएम मशीन से कितना रुपया चोरी हुआ है।
जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक एटीएम बूथ में पहुंचता है। मशीन के अंदर एटीएम कार्ड डालता है जेब से चाभी निकालकर मशीन खोल देता है। इसके बाद अंदर रखा कैश निकालकर जेब में रखकर फरार हो जाता है।
वीडियो में 19 सितंबर का समय दिखा रहा है. दिन के 3:39 बजे एक युवक मशीन से कैश निकालता है, जबकि एक अन्य वीडियो में शाम 4:43 बजे वही युवक बूथ में प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि इन चोरों ने एक ही दिन में दो बार चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों का कैश उड़ाया होगा।
साभार सहित