टूंडला के भैसा बृज पुर कंपोजिट विद्यालय में दो साल से नहीं बांटा गया दूध और फल, भकियू ने किया प्रदर्शन, नहीं होने दी पढ़ाई
तैनात शिक्षकों के आपसी गाली गलोज के वीडियो वायरल होने से फैला आक्रोश, शिक्षिकों की गरिमा को किया तार-तार
स्कूल की सभी समस्याओं हल नहीं हुआ तो शुक्रवार को की जाएगी तालाबंदी, भकियू जिलाध्यक्ष बिन्नी प्रधान ने दी चेतावनी
फिरोजाबाद : प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पूरी तरह से कटि बद्ध हैं और उनकी सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने को हर साल करोड़ो रुपए खर्च कर रही हैं वहीं टूंडला के कंपोजिट विद्यालय भैंसा बृजपुर में महिला शिक्षकों के आपसी झगड़े व गाली गलौज का वीडीओ वायरल होने से लोगों में खासा आक्रोश है । स्कूल में हुए इस झगड़े को लेकर लोग कह रह रहे हैं एक ओर सूबे के मुखिया बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं वहीं इस तरह की घटना से सरकार की नीतियों को पलीता लग रहा है ।
जिले के टूंडला विकास खंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय भैंसा बृज पुर में महिला शिक्षकों के बीच हुए आपसी झगड़ा का वीडीओ वायरल होने के बाद झगड़े की यह घटना सुर्खियों में है । वीडीओ में गलौज हो रहा है जिससे स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश है और नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया झगड़े का वीडीओ वायरल होने के बाद शिक्षाधिकारी और नायाब तहसीलदार विद्यालय पहुंच गए ।
टूंडला के कंपोजिट विद्यालय भैंसा बृज पुर में ग्रामीणों ने भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष बिन्नी प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और शिक्षकों के रवैये को लेकर सैकड़ो लोगो के साथ लामबंद नजर आ रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि महिला शिक्षको में रोज घमासान मचता है, गालियों के साथ हो रहे घमासान से बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित होता है और विद्यालय का पूरा प्रांगण शर्मसार होता है ।
दो साल से नहीं बांटा गया दूध और फल……
विद्यालय में लगभग दो साल से दूध और फल नहीं वितरित हुआ l 95 नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और जिम्मेदार शिक्षक सरकार की योजना को ठेंगा दिखा रहे है स्कूल में मध्याह्न भोजन की स्थिति भी दयनीय है । कभी भोजन के नाम पर चावल बना दिये जाते है ये बात स्वयम रसोइयों ने खंड शिक्षाधिकारी के सामने कही है ।
प्रबंध समिति का दो साल से नहीं हुआ पुनर्गठन
विद्यालय की प्रबंध समिति का दो साल से पुनर्गठन नहीं हुआ है । समिति का खाता संचालक जेल में होने से कंपोजिट ग्रांट शासन को वापस हो गई है लेकिन अभी तक समिति का गठन नहीं किया गया है l विद्यालय के वित्तीय अधिकार राजीव चतुर्वेदी के पास हैं लेकिन कोई कार्य नहीं किया जाता ।
दूसरे विद्यालय में सम्बद्ध हैं राजीव चतुर्वेदी
उक्त विद्यालय राजनीति का अखाड़ा बन गया है महिला शिक्षक राजनीतिक परिवार की सदस्य हैं इसलिए विभाग कोई कार्यवाही नहीं करता । शिक्षक राजीव पर वित्तीय चार्ज की बात सामने आई है लेकिन उनके द्वारा वित्त से संबन्धित कोई कार्य नहीं किया जाता है ।
विद्यालय में साफ सफाई के साथ निपुणता की स्थिति दयनीय…..
विद्यालय में 95 की है छात्र संख्या है लेकिन उपस्थिति 30 से 35 छात्रों की छात्रों की रहती है पंजीकरण में भी फर्जीबाड़ा है निपुणता की गुणवत्ता भी शून्य बताई जा रही है । स्कूल के प्रांगण में गंदगी का अंबार लगा हुआ है देखने से लगता है कि महीनो से सफाई नहीं कराई गयी है ।
शिक्षकों का सत्ताधारी नेताओं से मजबूत हैं रिश्ते
बताते हैं कि विद्यालय में राजीव चतुर्वेदी, मंजू चौधरी, रेणु वर्मा, ललिता बघेल, अर्चना सिंह, प्रवीण कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, राजेश सिंह व सुरेश पाल सिंह आदि की तैनाती है लेकिन प्रत्येक शिक्षक का सत्ताधारी पार्टी के कद्दावर विधायक,सांसद,उपमुख्यमंत्री तक मजबूत रिश्ते है । कभी कोई बात होती है बड़े साहब के पास फोन आ जाता है तो कार्यवाही टांय टांय फिस्स हो जाती है ।
अधिकारियों की भी मेहनत नहीं आई काम ,,,,,,,
स्कूल में तैनात शिक्षक सरकार की जीरो टोलरेंस नीति को पलीता लगा रहे हैं । तैनात शिक्षक समय से तंख्वाह लेने के अलावा कोई कार्य नहीं करते है इस तरह के तमाम आरोप ग्रामीणो ने लगाए है । उधर, ग्रामीणो के साथ खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक और नायाब तहसीलदार ने चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी । लेकिन कोई बात नहीं बनीं किसी भी शिक्षक ने चार्ज नहीं लिया चार्ज और स्थिति जस की तस बनी है ।
भाकियू ने दी तालाबंदी की चेतावनी
भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष बिन्नी प्रधान ने विद्यालय में व्याप्त सभी समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की है । कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भाकियू अराजनैतिक अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ शुक्रवार को तालाबंदी करेंगे ।
अधिकारी कहिन………
उक्त प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक ने बताया है कि मामले को संज्ञान लेकर सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की जा रही है । आज ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी । निश्चित रूप से जो भी दोषी होंगे उन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा ।
रिपोर्टर- J.P सिंह