आगरा, 25 जनवरी। किसानों तथा आगरा विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों बीच बुधवार को कलकक्ट्रेट सभागार में बैठक में । जिसमें पहले तो दोनों के बीच नोक झोंक हुई तथा शोर शराबा हुआ। इसके पश्चात किसानों ने अपनी बात एडीएम वित्त यशवर्द्धन श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह , एडीए सचिव गरिमा सिंह, एसडीएम सदर व अन्य अधिकारी के समक्ष रखी। अब अधिकारियों की ग्यारह सदस्यीय टीम किसानों की मांग पर विचार करेगी। इसके पश्चात अगले महीने जी-20 की बैठक समाप्त हो जाने के पश्चात किसानों के साथ फिर बैठक होगी। जिसमें फिर से मामले पर विचार किया जाएगा।
इस बैठक में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ,बासदेब कुशवाह, अशोक जाटव, चेतन शर्मा ,महेश कुमार ने कहा कि जमीन वापस करने का अधिकार अधिनियम में है। किसान अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे ।आर पार की लड़ाई का ऐलान किया। श्री चाहर ने कहा कि अभी 15 दिन अनशन किया है। अब चाहे जिंदगी भर अनशन या भूख हड़ताल करनी पड़े। हम पीछे नही हटेंगे । सारे सबूत पेश किए। बैठक में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, महताब सिंह ,वीरेंद्र, मनोज कुमार शर्मा ,प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, लक्षंमी नारायण बघेल, पंकज शर्मा, केदार नाथ, दिनेश रावत ,राजू तोमर, सत्य प्रकाश, चंद कांत ,जवाहर लाल रावत ,संतोष कुमार, रघु नाथ, उपेंद्र तोमर, प्रदीप शर्मा ,नाथू राम सहित तमाम किसान बैठक में मौजूद थे।