प्रतियोगिता में बच्चों ने वेस्ट मैटेरियल से बनाई आकर्षक कलाकृतियां

Press Release उत्तर प्रदेश

—कार्यक्रम में भाग लेकर छावनी क्षेत्र के विधायक ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
—सैकड़ों स्कूली बच्चों ने लिया भाग,सभी बच्चों को दिये गये प्रशस्तिपत्र

आगरा। नवरात्र अष्टमी के उपलक्ष्य में नगर निगम की ओर से नगर के दो दर्जन पार्कों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कायाकल्प नामक प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी एवं सुंदर कलाकृतियों को बना कर पार्कों में स्थापित किया। प्रतियोगिता में भाग लेने आये बच्चों को नगर निगम की ओर से प्रशस्तिपत्र भी प्रदान किये गये।
सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता दोपहर बारह बजे तक चली। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने मानव श्रंखला,प्लॉग रन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर माहौल को खुषनुमा बनाया। पार्कों में सुंदर रंगोलियां भी बनाई गयीं। इसका उद्देश्य लोगों को वेस्ट मेटेरियल के उपयोग और पार्कों को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के प्रति जागरुक करना था। वेस्ट मेटेरियल से बच्चों ने खराब टायरों को कलर करके पांडा, बोतलों से फ्लावर पॉट,अलग अलग बेकार सामान को जोड़कर वृक्ष ,प्लास्टिक की बोतलों से बतख, खराब चप्पलों और टायरों से बिल्लियांें और आक्टोपस आदि का निर्माण किया। वार्ड 19 डिफेंस फेस वन सेंट्रल पार्क में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान छावनी क्षेत्र के विधायक जीएस धर्मेश ने पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्रों का विरतण किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद ममता कुशवाह के अलावा सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, एस एफ आई लकी शर्मा भी उपसिथत रहे। सहायक नगर आयुक्त ने भी बच्चों को सर्टिफिकेट दिये। छत्ता जोन वार्ड एक अंबेदकर पार्क बिजलीघर चौराहा पर आयोजित प्रतियोगिता में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिये। नगर निगम गर्ल्स हाई स्कूल ताजगंज, बाल भारती विद्यापीठ स्कूल विभव नगर,टैगोर बाल निकेतन बुंदू कटरा, सेंट क्वीन मैरी पब्लिक स्कूल, टैलेंट टंेपल स्कूल ताजगंज, छत्ता जोन के पी एस प्राइमरी स्कूल,जांस मैरी स्कूल, एस डी गर्ल्स कालेज,गोडसन शिक्षा स्कूल, एचएम मैमोरियल पब्लिक स्कूल के अलावा हरिपर्वत जोन के सरस्वती शिशु विद्यालय,कंपोजिट विद्यालय और लोहामंडी जोन के आर डी पब्लिक स्कूल, महादेवी गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया। लोहामंडी जोन में आयोजित प्रतियोगिता में नगर ब्रांड एंबेसडर एच एस मान और छत्ता जोन में हेल्पिंग हेंड संस्था की अध्यक्ष सुमन सुराना ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को नगर निगम की ओर से रैफै्समेंट भी दिया गया। प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में नगर निगम सहयोगी संस्था संवेदना डवलेंपमेंट सोसायटी के वॉलंटियर ,जेड एस ओ लोहामंडी राजीव बालियान, जेड एस ओ ताजगंज महेद्र सिंह, जेडएसओ छत्ता आशुतोष वर्मा के अलावा नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *