कल आगरा के धीरेंद्र जोशी ने जीता था रजत पदक , उत्तर प्रदेश ने बालक वर्ग में 1 स्वर्ण व 1 रजत सहित जीते कुल 2 पदक
जम्मू। जम्मू & कश्मीर प्रदेश में जम्मू शहर के भगवती नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर हॉल में आज सम्पन्न हुई 69वीं स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता” जोकि अण्डर 19 वर्ष बालक वर्ग में खेली गई के अंतिम दिन अंडर-78 किलो ग्राम भार वर्ग में चंदौली,लखनऊ साईं उत्तर प्रदेश के ब्रजेश कुमार पाल ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया ।
उत्तर प्रदेश टीम मैनेजर एवं इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा के नेतृत्व में अंडर-19 वर्ष बालक वर्ग के अंडर -78 किलो ग्राम भार वर्ग में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रजेश कुमार पाल ने पहले राउंड में तमिलनाडू के नीतीश बी को हराया । दूसरे राउंड में केरला के दक्ष देवेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया । क्वार्टर फाइनल में झारखंड के अंकुश को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया । -सेमी फाइनल में जम्मू एंड कश्मीर के अर्सलान को नॉक आउट कर फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल में कर्नाटक के दीपेंद्र को पॉइंट गैप से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया ।
उल्लेखनीय है आगरा के धीरेंद्र जोशी ने कल अंडर 48 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीतकर आगरा ज़िले का नाम रोशन किया था । उत्तर प्रदेश ने बालक वर्ग अंडर-19 वर्ष में 1 स्वर्ण व 1 रजत सहित कुल 2 पदक जीते हैं । उपरोक्त प्रतियोगिता यूथ सर्विसेज & स्पोर्ट्स विभाग जम्मू & कश्मीर के सहयोग से स्कूल गैम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है । उपरोक्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 33 (राज्यों,केंद्रशासित प्रदेशों एवं विभिन्न शैक्षिक संगठनों) के 500 से अधिक खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं ।
पुरस्कार वितरण जॉइंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज ऑफ़ स्पोर्ट्स जम्मू ( जम्मू एंड कश्मीर) श्रीमती विनाक्षी कौल द्वारा किया गया। 14 नवंबर से 19 नवंबर तक बालिका वर्ग अंडर-19 की ताईक्वांडो प्रतियोगिता शुरू होगी।
