लखनऊ में भगवा रंग की लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पहुचे युवक की हुई जमकर पिटाई, CCTV वीडियो हुआ वायरल

Crime

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को इस लिए इस लिए पीट दिया क्योंकि भगवा रंग की लुंगी पहनकर नॉनवेज खा रहा था. गोसाईगंज के केजीएन ढाबे पर युवक खाना खा रहा था, इस बीच एक एक शख्स ने उसे टोका तो विवाद हो गया. मारपीट हुई और नॉनवेज खाने वाले युवक की पिटाई कर दी गई.

यह घटना लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में मौजूद ‘केजीएन ढाबा’ की है. गुरुवार देर रात करीब एक बजे, दिनेश शर्मा नाम का एक शख्स अपने दोस्त सुभाष कनौजिया के साथ वहां नॉनवेज खाने पहुंचा था. दिनेश ने उस वक्त भगवा रंग की एक लुंगी पहनी हुई थी.

सब कुछ सामान्य चल रहा था कि तभी वहां नरेंद्र सिंह नाम का एक और आदमी पहुंचा. नरेंद्र को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई कि दिनेश भगवा रंग की लुंगी पहनकर नॉनवेज खा रहा है. उसने इस पर आपत्ति जताई और दिनेश को टोक दिया.

बस इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला गरमा गया और गाली-गलौज होने लगी. बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दिनेश शर्मा की पिटाई कर दी गई.

पुलिस ने की कार्रवाई

ढाबे में हंगामा बढ़ता देख मालिक ने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों लोगों, यानी दिनेश, सुभाष और नरेंद्र को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग करने और दो लोगों के खिलाफ दफा 34 के तहत चालान की कार्रवाई की है.

ढाबे में हुई यह पूरी मारपीट वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं.

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *