लखनऊ के फ्लैट में व्यापारी ने पत्नी और नाबालिग बेटी सहित की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट

Crime





लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके में सोमवार सुबह एक फ्लैट में तीन लोगों की लाशें मिली। मृतकों में एक कपड़ा व्यापारी, उनकी पत्नी और 16 साल नाबालिग बेटी शामिल हैं। आशंका जतायी जा रही है कि रविवार की रात तीनों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें आर्थिक तंगी और भारी लोन का जिक्र किया गया है।

जानकारी के अनुसार, अशरफाबाद इलाके के जिस फ्लैट से लाशें मिलीं, वह कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी का है। शोभित की कपड़े की दुकान राजाजीपुरम में थी और वह एक बड़े व्यापारी थे। हालांकि, आर्थिक तंगी और भारी लोन ने शोभित, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और उनकी 16 साल की बेटी ख्याति रस्तोगी को सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्ज न चुका पाने के कारण परिवार आर्थिक तनाव से गुजर रहा था।

पड़ोसियों ने बताया कि शोभित की पत्नी शुचिता एक हाउस वाइफ थीं , जबकि बेटी ख्याती 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। शोभित ने दुकान में घाटा आने के चलते लोन लिया था लेकिन उसकी किस्तें वह समय से नहीं चुका पा रहे थे। ऐसे में वह परेशान रहते थे। उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र भी किया था।

कपड़ा व्यापारी के भाई शेखर रस्तोगी की सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। शेखर ने पुलिस से फोन पर कहा कि उनका भाई शोभित, भाभी सुचिता और भतीजी ख्याति अपने फ्लैट में बेहोश पड़े हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ख्याति ने आत्महत्या से पहले अपने चाचा को फोन करके जहर खाकर जान देने की बात कही थी। इसके तुरंत बाद शेखर ने पुलिस को फोन किया था।

साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *