कासगंज(आगरा) गंजडुंडवारा कस्बा के मुहल्ला गोविंदपुरी मेें शुक्रवार की रात 33 हजार वोल्टेज विद्युत तार घनी आबादी इलाके में टूटकर गिरा। तेज चिंगारियों के साथ तार जमीन पर आ गया और यहां कूड़े के ढेर में आग लग गई। लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए। काफी देर बाद विद्युत विभाग की टीम पहुंची। तार को रात में वहीं अव्यवस्थित कर दिया गया। रात लगभग नौ बजे विद्युत तार तेज आवाज के साथ टूटा। चिंगारी और लपटें दिखाई देने लगी। तार जमीन पर गिरते ही चिंगारियां इधर उधर फैल गई। आसपास कूड़ा पड़ा था। इस कूड़े में आग लग गई। जहां तार टूटा उस गली के दोनों ओर घर बने हुए हैं। बीचों-बीच गली से यह हाइटेंशन तार गुजर रहे हैं। गनीमत रही कि जिस समय तार टूटा उस समय गली में कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हाे जाता। तार टूटकर गिरते ही दहशत का माहौल गली में दिखाई दिया। मुहल्ले के लोग डर सहम गए। मुहल्ले के राजेश, हरि किशन, राजवीर, राजेंद्र का कहना है कि मुहल्ले के बीच से 33 हजार बोल्टेज का हाइटेंशन तार गुजर रहा है। जिससे मुहल्ले में हर पल खतरा बना रहता है। यह तार कहीं दूसरी जगह व्यवस्थित किए जाएं।