कासगंज (आगरा)। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय, महिला वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। ब्लाक सोरों क्षेत्र के ग्राम टिम्बरपुर तथा तहसील पटियाली के ग्राम रनैठी में पहुंच कर आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुये वार्डों में पहुंच कर मरीजों से उनके उपचार के बारे में पूछा। चिकित्सालय में दवाओं के स्टॉक को चैक किया एवं चिकित्सकों की उपलब्धता, साफ सफाई आदि की जानकारी प्राप्त की। यहां व्यवस्थायें अच्छी मिलीं। चिकित्सालय परिसर में ही स्थित वन स्टाप सेन्टर का मंत्री ने निरीक्षण करते हुये अभिलेख जांचे।
महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती शुक्ला ने सोरों- सहावर रोड स्थित ग्राम टिम्बरपुर पहुंच कर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में भाग लिया और 05 महिलाओं को फलों की टोकरी देकर उनकी गोद भराई की। इसके साथ ही शिशुओं को अन्न प्राशन भी कराया। मंत्री ने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिये खिलौने, पंखा और बच्चों के झूले, कुर्सी आदि की भी व्यवस्था की जाये। तत्पश्चात तहसील पटियाली के ग्राम रनैठी में पहुंच कर आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा छोटे छोटे बच्चों का अन्न प्राशन कराया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित कुमार चौहान, डीआईओएस एसपी सिंह, एसडीएम एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने रविवार को सायं तहसील पटियाली के दरियावगंज क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज का मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण कार्य के निरीक्षण करते हुये मंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में कार्य में मानकों के अनुसार गुणवत्ता बनाये रखी जाये। कालेज परिसर में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के लिये पेयजल, शौचालय, पार्किंग सहित अन्य सभी सुविधायें उपलब्ध कराने पर पूरा ध्यान दिया जाये। मेन रोड से कालेज तक लिंक रोड अवश्य बनवाई जाये। एस्टीमेट में बाउण्ड्रीवाल का प्रावधान नहीं रखा गया है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से इसे जरूर बनवाया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि 02 करोड़, 77 लाख की लागत से निर्माणाधीन राजकीय इण्टर कालेज का कार्य निर्माण इकाई यूपी सिडको द्वारा किया जा रहा है।
भैंसोरा बुजुर्ग में जलजीवन मिशन के कार्याें का किया स्थलीय निरीक्षण।
कासगंज (आगरा)। प्रदेश की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री/जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के पश्चात शनिवार की सायं विधानसभा क्षेत्र कासगंज के ग्राम भैंसोरा बुजुर्ग में विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत के साथ पहुंच कर जलजीवन मिशन के तहत घर घर जल योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों एवं पानी की टंकी आदि का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के साथ ही ग्रामीण जनता को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये वृह्द स्तर पर कार्य कर रही हैं। कार्य पूर्ण हो जाने पर ग्रामीण जनता को पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी उपस्थित रहे।