सांसद कंगना रनौत के मामले में आज आगरा में होगी संज्ञान पर बहस

Entertainment





आगरा। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ चल रहे एक मामले में कल विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए, आगरा (जज अनुज कुमार सिंह) की अदालत में संज्ञान पर बहस होगी।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई पर कंगना रनौत की ओर से उनके स्थानीय अधिवक्ता ने जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी। इस पर वादी पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ताओं दुर्ग विजय सिंह भैया, रामदत्त दिवाकर, बी.एस. फौजदार, राजेंद्र गुप्ता, धीरज राकेश नौहवार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

वादी पक्ष की ओर से यह तर्क दिया गया कि कंगना रनौत की ओर से आठ महीने बीत जाने के बावजूद जवाब प्रस्तुत न करना, और अब पुनः समय मांगना, केवल मामले की सुनवाई को जानबूझकर टालने की एक रणनीति है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आज की तारीख को संज्ञान पर बहस के लिए निर्धारित किया है।

अब यह देखना अहम होगा कि अदालत कंगना रनौत के विरुद्ध दाखिल शिकायत पर संज्ञान लेने का निर्णय करती है या नहीं। मामले को लेकर कानूनी हलकों में भी खासी उत्सुकता है




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *