अमेठी। यूपी के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेठी कोतवाली के एक गांव में रविवार की रात 80 साल बुजुर्ग महिला के परिजन शादी समारोह में शामिल होने गए थे। बुजुर्ग महिला घर में अकेली सो रही थी, तभी गांव के ही दूसरे समुदाय का युवक घर पहुंचा और बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और बुजुर्ग महिला को निर्वस्त्र कर वहां से फरार हो गया। शादी से लौटे परिजनों को जब बुजुर्ग महिला ने आपबीती सुनाई तो सब हैरान रह गए।
सभी आनन फानन में पुलिस के पास पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। सीओ मनोज मिश्रा ने बताया कि बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।