– पंछी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने लॉन्च किया घेवर
– जमकर घेवर की खरीददारी कर रहे लोग
आगरा: रक्षाबंधन के त्योहार पर घेवर की खासा डिमांड रहती है। अलग अलग किस्म के घेवर बाजार में देखने को मिल रहे है। लेकिन आगरा का मशहूर पंछी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का घेवर इस समय सुर्खियों में है। घेवर वैसे तो मलाई का होता है, लेकिन आगरा में पंछी पैठे के द्वारा अलग अलग फ्लेवर में ही यह घेवर तैयार कर दिए गए। जिसका देसी विदेशी पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी इस घेवर का स्वाद पसंद आ रहा है।
आगरा का पंछी पेठा देश विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। देसी विदेशी पर्यटक अगर आगरा आता है, तो वह बिना पंछी पेठा लिए वापस नहीं जाता। लेकिन इस बार रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ही आगरा में पंछी पैठे से बना घेवर काफी सुर्खियों में है। दरअसल आगरा का मशहूर पंछी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने घेवर बना दिया गया। जिसकी खरीददारी भी जोरशोर से हो रही है। पैठे से बने इस घेवर में अलग अलग फ्लेवर भी बनाए गए है।
पंछी फूड्स के द्वारा इस अलग किस्म के घेवर को बनाया गया है, जिसकी डिमांड शहर में लगातार बढ़ती जा रही है। चॉकलेट, काजू, ऑरेंज, रसभरी, ब्लूबेरी अन्य फ्लेवर के घेवर इस बार बाजार में धूम मचाए हुए है।
पंछी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित गोयल ने बताया कि आगरा का पेठा पूरी दुनिया में मशहूर है। आगरा के अलावा यह कही और नहीं मिलता। रक्षाबंधन के त्योहार पर घेवर की खासा डिमांड रहती है, जिसको लेकर हमने इस बार अलग किस्म के घेवर बनाए है। इसमें अलग अलग फ्लेवर भी बनाए गए है। जिसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। देसी विदेशी पर्यटकों के साथ ही शहर के लोग भी पैठे से बने घेवर का स्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे है। हमारा मकसद है कि आगरा का पेठा सिर्फ पेठा ही नहीं, बल्कि इससे कई ऐसी चीजें भी बनाया जा सकती है, जिसका स्वाद व्यक्ति हमेशा याद रखे। यही वजह है कि हम अलग अलग त्यौहार पर पैठे के जरिए कुछ नया बनाने का प्रयास करते है। इस बार रक्षाबंधन पर हमने घेवर बनाया है।
नकली पंछी से रहे सावधान
पंछी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित गोयल ने बताया कि पंछी के नाम से आगरा में बहुत सारे लोगों ने फर्जी दुकानें बना रखी है। नकली पंछी से पैठे से लोग सावधान रहे, अगर आपको असली पंछी पेठा और पंछी घेवर लेना हो तो आपको आगरा में धौलपुर हाउस, नूरी गेट, सदर बाजार, नौलक्खा, कलाकृति रोड पुष्प विला होटल के सामने, जलसा रिसॉर्ट, TDI सिटी के सामने, फतेहाबाद रोड, आगरा। इसके अलावा दिल्ली में कनॉट प्लेस और पटेल नगर में भी पंछी पेठा की असली ब्रांच हैं।