आगरा में चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े मोबाइल चोरी तो रात में दुकान का ताला तोड़ उड़ाए ₹27 हजार

Crime

आगरा। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे न दिन देख रहे हैं, न रात। शनिवार को आगरा में चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक तरफ शमशाबाद रोड पर दिनदहाड़े ग्राहक बनकर मोबाइल चोरी किया गया, वहीं दूसरी ओर ताजगंज में रात के समय दुकान का ताला तोड़कर ₹27 हजार नकदी उड़ा ली गई। दोनों घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्राहक बनकर आया युवक, दुकानदार का मोबाइल लेकर फरार

पहली घटना शमशाबाद रोड स्थित राजपुर चुंगी, राजेश्वर मंदिर के सामने की है। यहां कपड़े और पूजा-पाठ का सामान बेचने वाली दुकान पर शनिवार को बाइक से आया एक युवक ग्राहक बनकर पहुंचा। सामान खरीदने के बहाने उसने दुकानदार को बातचीत में उलझाया और मौका मिलते ही दुकानदार का मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया।

पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी का बाइक से आना-जाना साफ दिखाई दे रहा है। घटना के बाद दुकानदार ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित थाना पुलिस को जानकारी देते हुए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। पुलिस आरोपी की पहचान करने के साथ आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है।

ताजगंज में रात को दुकान का ताला तोड़ा, ₹27 हजार चोरी

दूसरी घटना थाना ताजगंज के विभव नगर चौकी क्षेत्र की है। यहां अरोड़ा डेली नीड्स नामक दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे करीब ₹27 हजार नकद चोरी कर लिए।

बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान सामान समेटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए, जिससे घबराकर चोर जल्दबाजी में भाग निकले। भागते समय चोर अपना बैग और जूते दुकान के पास ही छोड़ गया, जो अब पुलिस के लिए एक अहम सुराग माना जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ छोड़े गए सामान के आधार पर चोर की पहचान की कोशिश तेज कर दी गई है।

पुलिस जांच में जुटी, व्यापारियों में दहशत

पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं में जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि दिन के उजाले में ग्राहक बनकर चोरी और रात में बेखौफ ताला तोड़कर नकदी उड़ाने की घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है। स्थानीय लोग और व्यापारी वर्ग पुलिस गश्त बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *