Agra News: भीमनगरी में सपा ने किया दलित और पिछड़ों का सम्मान

स्थानीय समाचार

आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने भीमनगरी, आवास विकास कॉलोनी में दलित और पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया।

यह आयोजन सपा नेता विनय अग्रवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों ने भाग लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि समाज में समानता हो और सबको सम्मान मिले। समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जो इस विचारधारा को आगे बढ़ा रही है। माननीय अखिलेश यादव ही बाबा साहब का मिशन पूरा कर सकते हैं।

विनय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों का योगदान भारत निर्माण में अविस्मरणीय है, लेकिन उनका सम्मान आज तक किसी ने नहीं किया। समाजवादी पार्टी ने यह काम किया है और आगे भी करती रहेगी।

इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें चौधरी बल्लू प्रसाद, गौरव वाल्मीकि, कालीचरण प्रजापति, सोनेलाल कश्यप, अमिताभ सोनी, एसपी गौतम, प्रदीप सिंह, जाटव समाज के प्रतिनिधि, रवि माहौर, भारत सिंह जाटव, और अन्य समाजसेवी शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सतीश चाहार ने किया, जबकि स्वागत मंच की व्यवस्था नीरज रत्नप्रिया, अज़ीज़ अहमद, अजय अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने संभाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी व्यापार सभा अध्यक्ष सोमेश गुप्ता ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *