Agra News: फुलट्टी बाजार में ज्वेलर्स वर्कशॉप को 5 दिन के अंदर चोरों ने दो बार बनाया निशाना, सोना, नग-नगीने और कुठाली कर ली पार

Crime





आगरा। शहर के फुलट्टी क्षेत्र में स्थित ‘तलवार ज्वेलर्स वर्कशॉप’ में पांच दिन के अंदर चोरों ने दो बार सेंधमारी कर ली। पहली बार पुलिस द्वारा की गई अनदेखी ने चोरों के हौसले इतने बढ़ा दिए कि वे तीन दिन बाद दोबारा उसी दुकान में चोरी करने घुस गए। पहली बार में चोरों ने सोने का दस ग्राम चूरा चुराया था और अब दूसरी चोरी में कीमती नग-नगीने और सोने को गलाने वाली कुठाली चोरी हुई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई है।

फुलट्टी बाजार में तलवाल ज्लेलर्स के नाम से त्रिलोक तलवार का ज्वेलरी वर्कशॊप है। त्रिलोक तलवार के वर्कशॊप में 2 जून की रात को तीन चोर दुकान के मुख्य दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे थे और करीब 10 ग्राम सोने का चूरा चुरा ले गए। उन्होंने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन मौके पर पहुंचे एक दरोगा ने औपचारिकता पूरी की। उनके द्वारा तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने न रिपोर्ट दर्ज की और न ही कोई ठोस कार्रवाई की। जबकि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए थे।

पहली घटना से चोरों के हौसले और बुलंद हो गए। 6 जून की रात करीब 9:55 बजे, दो चोर तलवार ज्लेलर्स में पीछे लगभग तीन फीट चौड़ी गली में पहुंचे। इस गली में मलबे का ऊंचा ढेर पड़ा हुआ है। इसी मलबे के सहारे तीन चोर बराबर के मकान की छत तक पहुंचे। इस मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। वहां लगी बल्लियों के सहारे ज्वेलर वर्कशॊप की एक खिड़की तक पहुंचे। खिड़की तोड़कर वर्कशॊप में घुसे।

इस बार वे दुकान से नग-नगीने, सोना गलाने की कुठाली और कीमती औज़ार भी ले गए। दुकान में रखे सीसीटीवी कैमरे को एक चोर ने कपड़े से ढंकने की कोशिश की, लेकिन उसकी हरकतें कैमरे में कैद हो गईं।

7 जून को सुबह सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। त्रिलोक तलवार की तहरीर पर अब अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आसपास के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही विभिन्न संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

फुलट्टी के व्यापारियों ने इस दोहरी सेंधमारी पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि पहली बार हुई चोरी की रिपोर्ट न लिखना और सख्ती न करना, पुलिस की बड़ी चूक है। इसका ही फायदा चोरों ने उठाया। फुलट्टी के व्यापारियों ने क्षेत्र में रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *