आगरा मंडल में ओएचई प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

Press Release उत्तर प्रदेश

सिल्वर ब्रेज़िंग जॉइंट वाले संपर्क तार एवं घिसे कैटेनरी तार का व्यापक स्तर पर प्रतिस्थापन

आगरा । मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) धर्मेश कुमार के निर्देशन में आगरा मंडल में रेलवे की विद्युत ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) प्रणाली को अधिक सुरक्षित, मजबूत एवं भरोसेमंद बनाने हेतु व्यापक सुधार कार्य किए गए।
जुलाई 2025 से दिसंबर 2025 की अवधि के दौरान आगरा मंडल के विभिन्न सेक्शनों एवं स्टेशनों पर—विशेषकर प्रदूषित क्षेत्रों तथा पतंग-धागा से प्रभावित क्षेत्रों में—कुल 56,635 मीटर पुराने सिल्वर ब्रेज़िंग जॉइंट वाले संपर्क तार को हटाकर उनके स्थान पर जॉइंटलेस संपर्क तार स्थापित किए गए। इसके साथ ही 69,318 मीटर घिसे हुए कैटेनरी तार को हटाकर नए कैटेनरी तार से प्रतिस्थापित किया गया।
इन सुधार कार्यों से ओएचई प्रणाली की मजबूती एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है तथा संपर्क तार एवं कैटेनरी तार से संबंधित तकनीकी खराबियों की संभावनाओं को पहले ही प्रभावी रूप से रोका गया है। परिणामस्वरूप रेल परिचालन अधिक सुचारु, सुरक्षित एवं निर्बाध हुआ है।
इस पहल से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होने के साथ-साथ रेलवे परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में आम जनता के लिए भी विद्युत सुरक्षा का स्तर बेहतर हुआ है। आगरा मंडल द्वारा किए गए ये सुधार कार्य भविष्य में सुरक्षित, विश्वसनीय एवं निर्बाध रेल सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *