यमुना ब्रिज चौराहे पर निगम की कार्रवाई, फुटपाथ पर कब्जा कर चल रही कैंटीन हटाई
आगरा। यमुना ब्रिज स्थित शराब ठेके के सामने फुटपाथ पर अवैध रूप से संचालित की जा रही कैंटीन को नगर निगम प्रशासन द्वारा ध्वस्त करा दिया गया। एक व्यक्ति द्वारा फुटपाथ पर कब्जा कर चाय, नमकीन आदि बेचने के लिए कैंटीन खोल ली गई थी, जिससे न केवल पैदल राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, बल्कि चौराहे पर लगातार जाम की स्थिति भी बनी रहती थी।
स्थानीय नागरिकों का कहना था कि शराब ठेके के समीप कैंटीन लगने के कारण यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। भीड़ और अव्यवस्थित पार्किंग के चलते दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी हुई थी। मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम प्रशासन से शिकायत की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से बनाई गई कैंटीन को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कैंटीन हटने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और निगम प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया है।
