एमजी रोड पर,अवैध ऑटो/ई-रिक्शा को पूर्णतः किया जाएगा प्रतिबंधित, चलेगा अभियान

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

मंडलायुक्त/अध्यक्ष, आगरा मथुरा सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड आगरा के निर्देशानुसार  यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर आयुक्त, आगरा मण्डल आगरा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न- अभय सिंह,मुख्य संचालन अधिकारी,सिटी बस आगरा

आगरा.27 मार्च। आज यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर आयुक्त, आगरा मण्डल आगरा की अध्यक्षता में लघु सभागार में संचालित आगरा सिटी बस सेवा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में आगरा डिपो के प्रतिफलों की समीक्षा की गई तथा यह पाया गया कि डिपो की आय में सुधार की आवश्यकता है,आय बढ़ाने के लिये निम्न बिदुओं पर विचार विमर्श कर कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया
गया-विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत चल रहे अवैध ऑटो ई-रिक्शा पर पूर्णतः रोक लगाई जाये।मुख्य मार्गों यथा एमजी रोड आदि को चिन्हित कर अवैध ऑटो / ई-रिक्शा को पूर्ण प्रतिवन्धित किया जाये ताकि ई-बसों के राजस्व में वृद्धि हो जिसके कारण मुख्य मार्गों को साफ-सुथरा एवं आकर्षक बनाया जा सके।मुख्य मार्गों यथा एमजी रोड आदि को चिन्हित कर अवैध ऑटो ई-रिक्शा के फोटो खींच कर सुरक्षित रखे जाये एवं आगामी बैठक में मण्डलायुक्त महोदया के अवलोकन हेतु प्रस्तुत किये जाये। सुरक्षित रखे गये फोटो को साक्ष्य के रूप में सम्बन्धित थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों के साथ व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही कराई जाये।मुख्य मार्ग यथा एमजी रोड आदि जिन पर यात्री उपलब्धता अधिक है. पर यात्री शैल्टर का निर्माण एवं सुन्दरीकरण कराया जाये एवं इस प्रकार निर्मित किये जाये के यातायात व्यवस्था सुगम हो और आम जन की पहुँच में हो ताकि ई-बसों को अधिक संख्या में यात्री यात्रा हेतु प्रयोग करें। आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाये कि एक साथ केवल 02 बसें ही पूर्व की भाँति नियत स्थान पर खडी की जाये बाकी बसों को अलग पार्किंग में रखा जाये ताकि जाम इत्यादि की समस्या उत्पन्न न हो।ऑटो/ई-रिक्शा का परमिट जिस मार्ग के लिये पंजीयन अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया है. का संचालन उसी निर्धारित मार्ग पर किया जाये। इस हेतु सम्बन्धित विभागों से आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जाये।मार्गों को चिन्हित कर विभिन्न थाना क्षेत्रों को उन मार्गों की सूची प्रेषित कर अवगत कराया जाये जिन मार्गो पर ऑटो / ई-रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित नगरीय संचालन व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु किया गया है। नगरीय बसों से सम्बन्धित सभी कार्यवाही / सूचनायें विभिन्न समाचार पत्रों में दैनिक रूप से प्रकाशित की जाये । भविष्य में नियमित अन्तराल पर समीक्षा बैठक किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक मेंअभय सिंह,मुख्य संचालन अधिकारी / एसडीएम, आगरा,श्री कृष्ण प्रताप सिंह, प्रबन्धक संचालन . एएमसीटीएसएल, आगरा, गोविल कुमार राठौर, प्रवन्धक संचालन, एएमसीटीएसएल, मथुरा.सुभाष चन्द, प्रभारी निरीक्षक, थाना-नाई की मण्डी, आगरा। राजेन्द्र सिह त्यागी, निरीक्षक अपराध, थाना सदर बाजार, आगरा।.  राजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी, आगरा कैण्ट, सुखदेव सिंह, यातायात निरीक्षक, यातायात पुलिस, आगरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *