आगरा, 20 जून | प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रयागराज के दिशा-निर्देश के अनुपालन में आगरा मण्डल में सेवारत कर्मचारियों को कौशल विकास के लिये iGOT कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल ,अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार एव वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन के मार्ग-निर्देशन में आगरा मण्डल के आगरा ,मथुरा ,कोसीकलां ,ईदगाह ,धोलपुर ,अछनेरा ड्राइवर एव गार्ड लोको लॉबी मथुरा तथा ड्राइवर एव गार्ड लोको लॉबी आगरा आदि प्रमुख स्टेशन पर किया जा रहा हैं lआज दिनांक- 20.06.2024 को धौलपुर स्टेशन पर iGOT कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे कर्मचरियों कोiGOT कर्मयोगी पोर्टल पर प्रशिक्षण दिया गया साथ ही अन्य विभाग के एक- दो कर्मचरियों को मास्टरप्रशिक्षक के रूप में iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर अपने विभाग के प्रशिक्षण देने हेतु भी प्रशिक्षण दिया गया l
iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म-मिशन कर्मयोगी के मूल में iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म है – यह एक व्यापक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तिगत कर्मचारियों को उनकी क्षमता निर्माण में मार्गदर्शन प्रदान करता है। यह कर्मचारियों को अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने में सक्षम बनाएगा, जिससे अंततः सरकारी निष्पादन क्षमताओं में वृद्धि होगी
आज के iGOT कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिनेश मीना ,मुख्य कर्मचारी एव हित निरीक्षक संजय केसरी तथा आईटी सेल आगरा के कन्हैया झा एवं अन्य शाखा कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया हैं l