धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं तो नशा उन्मूलन केंद्र से लें मुफ्त दवा

Health उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

एटा (आगरा)। तंबाकू और धूम्रपान को लेकर आयोजित गोष्ठी में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जो लोग धूम्रपान और तंबाकू छोड़ना चाहते हैं वे नशा उन्मूलन केंद्र से मुफ्त में दवा ले सकते हैं। यह दवा पूरी तरह कारगर है जो धूम्रपान और तंबाकू छोड़ने में मदद करती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को तंबाकू व धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक किया। धूम्रपान और तंबाकू का सेवन एक साथ कई बीमारियों को दावत देता है। यह न केवल इसके शौकीनों की सेहत खराब करते हैं, बल्कि आसपास के लोग भी इससे प्रभावित होते हैं। इसलिए इसके किसी भी तरह के सेवन से प्रत्येक दशा में दूर रहें। नोडल अधिकारी एनसीडी डा. अभिनव दुबे ने कहा कि तंबाकू का सेवन प्रत्येक व्यक्ति के लिए नुकसानदायक है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तम्बाकू व धूम्रपान से होने वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही तम्बाकू व धूम्रपान छोड़ने के उपाय और फायदे बताए।
जनपद सलाहकार डा. अमन प्रताप द्वारा तम्बाकू नशा उन्मूलन केन्द्र में मुफ्त में दवा उपलब्ध होने की जानकारी दी एवं कोटपा अधिनियम के बारे में बताया। साथ ही समस्त स्टाफ को बताया गया कि उनके सम्पर्क में जो भी तम्बाकू सेवन करने वाले लोग आते हैं तो उन्हें आप तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र जिला अस्पताल में अवश्य भेजें। इस दौरान एसीएमओ डा. सुधीर कुमार, डीसीपीएम डा. जुबेर खान, डीजीएम आयुष्मान अभिषेक शुक्ला, डा. अमन प्रताप जनपद सलाहकार, अरविंद धाकड़ सायकोलाजिस्ट, योगेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता (एनटीसीपी) आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *