आगरा-31.05.2024/अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई की तकिया, आगरा में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित है। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ०जा०) हेतु टेलीफोन नंबर- 0562-2976494 एवं 19-फतेहपुर सीकरी हेतु टेलीफोन नंबर- 0562-2976495 संचालित है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत है, तो वह निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में संचालित उक्त नम्बरों पर शिकायत कर सकते है। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में तद्नुसार संचालित टेलीफोन नम्बर हर समय क्रियाशील रहेगें।