बोदला वाली सड़क के गड्ढे दस दिन में न भरे तो मंडलायुक्त के आदेश से होगी एफआईआर

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 8 अगस्त। आयुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में “मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति“ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की समीक्षा की गई । मैनपुरी में ऋण वितरण की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी जनपदों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित कर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट में मण्डल स्तर पर प्राप्त (एमओयू) में निवेशकों द्वारा एमओयू पर प्रगति तथा प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। जिस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद आगरा में 320, मथुरा में 325, फिरोजाबाद में 205 एवं मैनपुरी में 168 निवेशकों द्वारा मंडल में कुल 1018 एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। मंडलायुक्त द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए शॉर्ट लिस्ट की गई इकाइयों हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा की, उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद आगरा में 17 इकाइयां ,फिरोजाबाद में 23, मथुरा में 14 तथा मैनपुरी में 08 जीबीसी के लिए शॉर्ट लिस्ट हैं।
मंडल के समस्त उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्रों को निर्देशित किया कि अपने जनपद के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष भूमि उपलब्धता से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लैंड बैंक पर फोकस करने, उद्योग विभाग तथा जिला प्रशासन के समन्वय से प्राइवेट भूमि उपलब्धता की संभावना तलाशने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने उद्योगों हेतु ऐसी भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए जहां पेड़ काटने की कम आवश्यकता हो तथा पर्यावरणीय दृष्टि से भी ठीक हो। उन्होंने छः माह पश्चात होने वाली ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में मंडल में विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाओं में किए गए निवेश के 310 एमओयू की वर्तमान स्थिति तथा उनके क्रियान्वन में आ रही विभिन्न विभागीय समस्याओं का शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण व ससमय निस्तारण करने को निर्देशित किया। बैठक में उद्योगबन्धुओं द्वारा मंडल में कम मूल्य पर उद्योगों को ग्रीन गैस मिलने तथा गैस की कीमतों में असमानता के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही की जानकारी चाही गई, जिस पर मंडलायुक्त द्वारा उद्योग बंधु तथा गेल गैस लि. के पक्ष को सुना तथा समस्त दस्तावेजों के साथ अलग से बैठक करने के निर्देश दिए।
बैठक में जनपद आगरा में ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद के अन्तर्गत कारपेट उद्योग को शामिल करने की मांग रखी, उक्त मांग के सन्दर्भ में उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि पूर्व में ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। बैठक में उद्योगबन्धुओं द्वारा एमजी रोड पर हरीपर्वत व सेंटजॉन्स के बीच संकरा रेलपुल का चौड़ीकरण व 4 लेन की बात रखी गई, जिस पर मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग से उक्त की कार्य प्रगति की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि रेल विभाग द्वारा एस्टीमेट बनाया गया है। मंडलायुक्त द्वारा पीडब्लूडी विभाग को अप्रोच रोड कार्य का एस्टीमेट पूर्ण करा 15 दिन में शासन में भेजने के निर्देश दिए। उद्योगबन्धुओं द्वारा मारूति स्टेट चौराहे से बोदला तक दोनो तरफ की सड़क मोटरेबल न होने, सड़क में जल निगम की पाइप लाइन डाले जाने से भारी गड्ढे होने की बात रखी गई।उक्त समस्या को गंभीरता से सुना और जल निगम से कड़ी नाराजगी व्यक्त की। 10 दिन में सड़क को री स्टोर करने के निर्देश दिए। दी अवधि में निर्देशों का पालन न होने पर जिलाधिकारी आगरा को संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जल निगम द्वारा बताया गया कि पूर्व में री स्टोर किया गया था, मंडलायुक्त द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करने वालों की भी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा में सर्विस रोड, सड़क निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था की समस्या को रखा, उद्योग बंधुओं द्वारा बताया गया कि जल निगम द्वारा सड़क खुदाई कर मिट्टी को मौके पर छोड़ दिया गया है मण्डलायुक्त ने 2 दिन में मिट्टी हटाने के निर्देश दिए। साफ सफाई व्यवस्था उचित न होने पर संबंधित एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने तथा पेनाल्टी लगाने के निर्देश नगरायुक्त को दिए तथा स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर इत्यादि का कार्य आगामी बैठक तक पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में सिकंदरा और गुरुद्वारा के समीप ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की तथा जिलाधिकारी को कमेटी बनाकर तात्कालिक तथा दीर्घकालीन उक्त समस्या के समाधान हेतु प्रस्ताव देने को निर्देशित किया। बैठक में बंदरों की समस्या रखे जाने पर नगरायुक्त को उक्त समस्या के उचित समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में यमुना नदी के दोनों ओर वृक्षारोपण, यमुना एक्सप्रेसवे के खंदौली टोल पर कट बनाने, नगर निगम द्वारा प्रस्तावित बायोडायवर्सिटी पार्क इत्यादि विषयों पर विचार किया गया तथा मंडलायुक्त द्वारा संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त  अंकित खण्डेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष  चर्चित गौड़, संयुक्त आयुक्त उद्योग  अनुज कुमार एवं मण्डल के सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण सहित उद्योग बन्धु समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *