किसी भी दफ्तर में बिचौलिया दिखाई पड़ा तो रजिस्ट्रार के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही- मंत्री रवीन्द्र जायसवाल

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा-19 नवंबर। आज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उoप्रo शासन  रवीन्द्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2017-18 में योगी सरकार बनने से पहले उत्तर प्रदेश की रिवेन्यू 16000 करोड़ रुपए थी, आज यहां की रेवेन्यू बिना सर्किल रेट बढ़ाए 32000 करोड़ हो गया है, जबकि 7 साल में कोई सर्किल रेट नहीं बढ़ा है। उन्होंने प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि जीरो करप्शन पर केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही हैं। अगर किसी भी दफ्तर में बिचौलिया दिखाई पड़ा तो रजिस्ट्रार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री विभाग में क्रेता विक्रेता आ रहे हैं और टैक्स पेयर हैं तो उनके टैक्स से सरकार विकास का कार्य करती है, इसके लिए उन्हें समस्त सुविधाएं होनी चाहिए, बैठने के लिए वेटिंग एरिया, फर्नीचर, वॉशरूम होना चाहिए तथा उनका सम्मान होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *