आगरा , 14 जून। सदर तहसील में किसानों की भूख हड़ताल लगातार 10वे दिन जारी है ।आज किसान नेता श्याम सिंह चाहर व अधिकारियों के बीच मे खूब नोंकझोंक हुई। एडीए के संयुक्त सचिव सोम कमल सीताराम, एसीएम-3 जे पी पांडे, एसएचओ शाहगंज जितेंद्र सिंह ने किसानों को मनाने का पूरा प्रयास किया लेकिन किसान नेता अपनी मांगों पर अड़े रहे। सयुंक्त सचिव सोमकमल सीताराम ने कहा कि तृतीय फेज के किसानों को 38 करोड़ का भुगतान कर दिया है वो भुगतान हमारा कैसे वापस होगा। तो किसान नेताओ ने कहा कि आप 38 करोड़ के सुबूत लेकर आओ तो एडीए के अधिकारी चुप हो गये। श्याम सिंह चाहर ने सुबूत पेश किये कि किसानों को केवल 6 करोड़ का भुगतान हुआ है । किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने अन्न जल त्याग दिया है और तबियत बिगड़ गयी है फिर भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं ।
समाजसेवी नरेन्द्र सिंह चाहर का कहना है कि इस आंदोलन को जन आंदोलन बनायेंगे। और किसानों को उनकी जमीन वापस दिलवाकर ही दम लेंगे।
अनशन पर श्री भगवान शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, रघुनाथ शर्मा, शिवकुमार ,महेन्द्र सिंह चाहर और प्रमोद जैन भूख हड़ताल पर बैठे हैं । अनशन को समाजसेवी नरेन्द्र सिंह चाहर, भूपेंद्र रावत, राहुल चौधरी, देवेंद्र चाहर , हरेंद्र सिंह चाहर ,रघुनाथ सिंह, मुकेश शर्मा ,कुलदीप शर्मा, विश्वंभर सिंह, राकेश सोलंकी समर्थन दे रहे हैं।