यूपी के मथुरा में कूटू का आटा खाने से कई गांवों के सैकड़ों लोग बीमार, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

स्थानीय समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कुट्टु का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं। इन सभी लोगो ने कृष्णजन्माष्टमी का व्रत रखा था। खाने के बाद सौ से अधिक लोगो की अचानक तबियत खराब हो गई। आनन फानन में बीमार लोगो को परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दो दर्जन से अधिक गंभीर बीमार लोगो को मथुरा से आगरा रिफर कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले लोगो ने कुट्टू के आटे की पकौड़ी व अन्य चीजों को खाया था। जिसकी वजह से परखम, बरौदा, मिर्जापुर, मखदूम, सलेमपुर, खैरट, पींगरी, रहीमपुर सहित करीब एक दर्जन गांव के सौ से अधिक लोगो की अचानक तबियत खराब हो गई। कुट्टू के आटे से बनी चीजों को खाने से लोगो को फूड प्वाइजनिंग हो गई। जिसकी वजह से उल्टी,चक्कर आना,घबराहट और दस्त आदि की दिक्कतों के चलते लोगो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

सूचना पाकर डीएम ने एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम गांव के लिए रवाना की। साथ ही मंगलवार की सुबह फूड विभाग की एक टीम ने कुटू का आटा बेचने वाले दुकानदारों पर सेंपलिंग करते हुए कस्बे की दो दुकानों को सील कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि बीमार लोगो के इलाद की व्यवस्था करने के साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *