Agra News: सेवा भारती के चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों ने पाई राहत, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिया परामर्श

Press Release

आगरा। पहला सुख निरोगी काया, इस सोच को साकार करते हुए सेवा भारती बृज प्रांत ने टेढ़ी बगिया, हाथरस रोड स्थित प्रकाश कोल्ड स्टोरेज परिसर में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में यमुना पार क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को राहत मिली, जहां शहर के 20 से अधिक सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने मरीजों की जांच और परामर्श दिया।

शिविर में कुल 1000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 200 मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर और खून की जांच की गई। 600 से अधिक लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

इस अवसर पर गुर्दा, हृदय, पेट, स्त्री रोग, हड्डी आदि से संबंधित बीमारियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सेवा दी। शिविर में पहुंचे मरीजों को फलों का वितरण भी किया गया।

शिविर का उद्घाटन उ.प्र. लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग (राज्य मंत्री दर्जा), सेवा भारती के पदाधिकारियों और चिकित्सकों की टीम ने भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर राकेश गर्ग ने कहा, सेवा भारती का यह प्रयास उन लोगों के लिए वरदान है जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। हम ऐसे आयोजनों को आगे भी प्रोत्साहित करेंगे।

डॉ. राकेश त्यागी, डॉ. गौरव ढाकरे, डॉ. प्रवेग गोयल, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. प्रशांत लवानिया, डॉ. खेम पंजवानी, डॉ. सुनीता पंजवानी, डॉ. महेंद्र जैन, डॉ. हबीबुर रहमान, डॉ. दीपक सिकरवार, डॉ. दिव्या गुप्ता, डॉ. संजय गौतम, डॉ. संजय सिंह, डॉ. दिव्या जैन, डॉ. रूपल, डॉ. धर्मेंद्र त्यागी।

शिविर के समापन पर सभी चिकित्सकों और सहयोगियों को सेवा भारती द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *