आगरा। ताजगंज क्षेत्र में एक होटल स्वामी ने सार्वजनिक स्थल पर बने मंदिर के बगल में खाली पड़ी भूमि पर जनरेटर रख लिया है। इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही थी। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से की थी। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने तत्काल समस्या के समाधान कराने के निर्देश दिये थे। इस पर मौके पर पहुंची प्रवर्तन दल ने होटल स्वामी को दो दिन में जनरेटर हटाये जाने का अल्टीमेटम दिया है। ताजनगरी फेस टू स्थित होटल साहिब लाइट हाउस के स्वामी द्वारा मंदिर के बगल में खाली पड़ी भूमि पर बड़ा जनरेटर रख लिया है। इसके चलने से होने वाली तेज आवाज के कारण यहां आने चाले श्रद्धालू परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए मेट्रो के नीचे अस्थाई रूप से लगाई गई डेढ़ दर्जन ठेल धकेल को हटवाया।