सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें OYO होटल का मैनेजर डायल 112 की गाड़ी चलाकर रील बनाता नजर आ रहा है। रील वायरल होने के बाद पुलिस ने OYO होटस के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस काम में उसका साथ देने वाले दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए एसीपी ट्रैफिक को नियुक्त किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा के प्राइम रोज ओयो होटल के मैनेजर को चढ़ा और उसने पुलिस पेट्रोलिंग कार डायल 112 की गाड़ी को चलाकर रील बनाई। होटल के मैनेजर ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी को चलाते हुए रील में बैकग्राउंड म्यूजिक में दिवंगत पंजाबी सिंगर मूसेवाला का गाना लगाया हुआ है।
योगी जी की पुलिस OYO में
OYO मैनेजर डायल 100 की गाड़ी में बैठकर रील बनाता हुआ?उत्तर प्रदेश में योगीराज/भाजपा सरकार में पुलिस विभाग बर्बाद हो चुका है#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/BdEr0d2T6r
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 16, 2024
इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। रील के वायरल होते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के बताया कि नोएडा थाना 113 ने इस वीडियो पर संज्ञान लेकर पी.आर.वी. पर नियुक्त ड्यूटीरत कांस्टेबल सुमित और सुनील सस्पेंड कर दिया गया है।
इसके साथ ही रील बनाने वाले ओयो होटल के मैनेजर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। होटल के मैनेजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि पी.आर.वी. पर तैनात कांस्टेबल के भूमिका की जांच की जा रही है।
Compiled by up18News