मेजबान आगरा बना अंडर-17 रीजनल बास्केटबाल का उपविजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

अंडर-17 में कड़े मुकाबले में गाजियाबाद के बालक बने विजेता

आगरा, 28 जुलाई। सेंट कॉनरेड इण्टर कॉलेज में खेली गयी  सीआईएससीई उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड रीजनल बास्केटबाल प्रतियोगिता में मेजबान आगरा के बालकों को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। अंडर-17 के कड़े फाइनल मुकाबले में गाजियाबाद ने आगरा को 56-54 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। अंडर-19 में मेरठ ने प्रयागराज को 37-10 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।  U-14 में कानपुर साऊथ को गोरखपुर ने 30-10 से हराया। गोरखपुर बिजेता रहा ।U-17 में उत्तराखण्ड, 0-19 में’ बरेली रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा० सलोनी सिंह (पुत्री केंद्रीय मंत्री प्रो. एस० पी० सिंह बघेल), डा० हरी सिंह (उपाध्यक्ष)  उत्तर प्रदेश बास्केटबाल संघ),  विक्रम सिंह ( सचिव) उत्तर प्रदेश बास्केर बाल संघ, डा० रीनेश मित्तल (संयुक्त सचिव)  बास्केटबाल संघ,  फादर अनिल, फादर पोलुस, फादर निरजन, • कोशलेन्द्र सिंह, राजवीर,परमजीत, मॅथ्यु फ्रेंक शरद, आदि मौजूद थे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। व्यवस्थाओं में यमन दरलामी , हरेन्द्र शर्मा, धीरज सिंह, अर्जुन कुमार, शैलेश खेस एमली, रूपाली शर्मा, प्रतिस मसीह ने संभाली।

जुड नडार, प्रेम तनेजा ने मंच संचालन किया । डॉ हरी सिंह ने बास्केट बॉल प्रतियोगिता के आयोजकों और खिलाड़ि‌यों को बधाई दी। अन्त में फादर रंजीत टोप्पो ( प्रधानाचार्य सेंन्ट कानरेड ) ने सभी अतिथियों के साथ के साथ खिलाडियो को पुरस्कार, सर्टिफिकेट वितरण किए ।प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *