भद्रवाह। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर खंटॉप इलाके में गुरुवार को सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार सेना का बुलेट-प्रूफ वाहन कुल 17 कर्मियों को लेकर एक ऊंचाई वाली चौकी की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
संयुक्त बचाव अभियान, घायलों को किया गया एयरलिफ्ट
घटना के तुरंत बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू किया। मौके से 10 जवानों के शव बरामद किए गए। वहीं 9 घायल सैनिकों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से तीन जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित आर्मी कमांड हॉस्पिटल भेजा गया है। अन्य घायलों का उपचार जारी है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख
हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे में 10 बहादुर जवानों की जान जाने से बेहद दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा देश इस कठिन समय में परिवारों के साथ खड़ा है। उपराज्यपाल ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
डोडा में सुरक्षा हालात संवेदनशील
बताया जा रहा है कि डोडा जिले में हाल के दिनों में सुरक्षा स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की आशंका के चलते सुरक्षा बलों के ऑपरेशन बढ़े हुए हैं। खुफिया रिपोर्टों के अनुसार डोडा और पड़ोसी किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी व जंगली इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना जताई जा रही है।
