महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा – सफाई मित्र शहर की रीढ़, सम्मान और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
आगरा। नगर निगम स्थित पार्क में आज सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के 50 सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह रहीं। उन्होंने अपने हाथों से सफाई मित्रों को रेनकोट, गुलाबी जैकेट, ग्लब्स, मास्क और पीपीई किट वितरित किए।
कार्यक्रम में बरसात के दौरान नालों की जालियों को साफ करने वाले सफाई मित्रों, वाहन चालकों और विशेष रूप से जलभराव वाले क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई। महापौर ने इस मौके पर कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सफाई मित्रों का योगदान अतुलनीय है। उनकी सुरक्षा और सम्मान हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान अपरनगर आयुक्त शिशिर कुमार, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेड एस ओ मुख्यालय महेंद्र सिंह और एस एफआई के साथ-साथ नगर निगम की कार्यकारिणी के सदस्य आशिष सिंह, पार्षद हेमलता चौहान, हरी ओम गोयल, गजेंद्र पिप्पल, दीपक वर्मा, प्रकाश केसवानी, अनुराग चतुर्वेदी , पूजा बंसल और शरद चौहान आदि शामिल थे। कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई मित्रों के योगदान को सार्वजनिक रूप से मान्यता देना और उन्हें सुरक्षित कार्य के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम में कर्मचारियों के बीच उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। नगर निगम द्वारा इस तरह का आयोजन कर उन्हें न सिर्फ सम्मानित किया गया, बल्कि उनके मनोबल को भी नई ऊर्जा दी गई।
