आगरा, 17 जनवरी। जिमनास्टिक के नये और पुराने खिलाड़ियों द्वारा अपने गुरू एवं हाल ही में लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के पद से रिटायर हुए अजय कुमार सेठी का सम्मान समारोह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है। यह आयोजन शनिवार को अपराह्न दो बजे से स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में किया जाएगा। जिसमें खेलकूद से जुड़ी तमाम हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
इस आयोजन के लिये संविदा प्रशिक्षक जावेद आदि के द्वारा आज तैयारियां की गयी हैं। ज्ञातव्य है कि अजय सेठी आगरा में लंबे समय तक जिमनास्टिक के प्रशिक्षक रहे हैं। इसके पश्चात क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी का भी पदभार यहां संभाला है। उनके समय के कई जिमनास्ट देश के विभिन्न विभागों में नौकरी पा चुके हैं। इनके अलावा श्री सेठी के शिष्य देशभर में जिमनास्टिक के क्षेत्र में नाम कमा चुके हैं। इन्हीं शिष्यों द्वारा अपने गुरू के सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार खेलकूद से जुड़ी स्थानीय हस्तियों में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव, जिला बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध गजल गायक सुधीर नरायन, कार रेसर एवं प्रख्यात व्यवसायी हरविजय सिंह वाहिया आदि को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है।