हॉकी छात्रावास झाँसी ने भिवानी हरियाणा को पेनाल्टी शूट आउट में हराकर खिताब जीता

SPORTS

13वीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट, 2024

झाँसी। हॉकी छात्रावास झाँसी ने ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली इंडियन ऑयल विनोद खंडकर अंडर-21 गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उसने हॉकी भिवानी को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से पराजित किया।

रोमांचक फाइनल मैच के पहले तीन क्वार्टर तक दोनों ही टीमें गोल करने की कशमकश करती रही,पर सफलता हासिल नही हुई।मैच के आखिरी क्वाटर के 48 वे मिनट में झाँसी को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर करन धानुक ने गोल कर झाँसी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से दो मिनट पहले भिवानी के मोहित ने शानदार फील्ड गोल कर 1-1 की बराबर कर दिया। निर्धारित समय का हूटर बजने के बाद मैच का नतीजा पेनाल्टी शूट आउट में पहुँचा।जहाँ झाँसी के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव कर मैच झाँसी के पक्ष में कर दिया। झाँसी की ओर से साजन यादव,अजय गोंड, विवेक यादव,इरफान हुसैन ने गोल किये।जबकि भिवानी टीम की ओर से सचिन,साहिल,अंकित ने गोल किये।

मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि डी आई जी झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने विजेता व उपविजेता ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरुस्कारों के साथ विजेता टीम झाँसी माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉ रोहित पाण्डेय द्वारा प्रदत्त 31 हजार का नगद पृरुस्कार और उपविजेता टीम भिवानी को 21 हजार रुपये का राशि प्रदान की। विशिष्ट अतिथि के रूप ओलंपियन मधु यादव,इकबाल सिंह संधू सुरजीत हॉकी सोसायटी,जी ड़ी रावल,संजय किचनर प्रधानाचार्य माउंट लिट्रा जी स्कूल,शांतनु रघुवंशी, शुभ करमड रंधावा इंडियन ऑयल ऑपरेशन ऑफिसर आदि उपस्थिति रहे।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच झांसी के गोलकीपर ललित,वेस्ट फोरवर्ड सृजन यादव,वेस्ट गोलकीपर ललित,बेस्ट फुलबेक करण धानुक और वेस्ट हाफ बेक के पृरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी मधु यादव सहित झांसी के स्थानीय वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी चिरौंजी लाल चौरसिया,के.के.पुरोहित व सफाहत उल्ला को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

टूनॉमेन्ट डारेक्टर राजेश विहारी जबकि टैक्निकल टैविल पर सुनीता तिवारी, सतीश चन्द व विनम्र खण्डकर रहें।कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हॉकी के उपाध्यक्ष अशोक सेन पाली, स्नेहल खंडकर, अशोक ओझा, हिकमत उल्ला, चंद्रमोहन राय, मुन्नालाल कुशवाहा, सलीमुद्दीन, राजेश चौबे, इब्राहिम खान, जे पी तिवारी, नोबत सिंह, राजेश भंडरिया, सुनील कुशवाहा, एस के सूरी, हीरालाल कुशवाहा, संत राम पेंटर, मुकेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *