कासगंज में आत्महत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा) : पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने एवं स्वयं को गोली मारकर जान गंवा देने वाले हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले का मुकदमा सोरों कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। इस मुकदमें की जांच सोरों पुलिस पूरी करेगी जबकि अन्य मुकदमे एटा पुलिस निपटाएगी। सोरों कोतवाली के क्षेत्र के गांव नगला बगिया में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस टीम पर एटा के गांव रुद्रपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर आर्यन ने पहले पुलिस टीम पर हमला किया और फिर खुद को गोली मारकर जान गंवा दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। जबकि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के आरोप में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट लगाएगी। इसके अलावा एटा और फिरोजाबाद पुलिस भी अन्य मामलों में अंतिम रिपोर्ट लगाएंगी।

पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर अंतिम रिपोर्ट लगाई जाएगी। – रमेश भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी साेरों

कार की टक्कर से साइकिल सवार  की मौत

कासगंज (आगरा) : सदर कोतवाली के अंतर्गत सड़क हादसे में साइकिल वृद्ध की मौत हुई है। घटना के बाद स्विफ्ट डिजायर कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। घटना के संबंध में कार चालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी गई है।सदर कोतवाली के गांव नगला वाले निवासी 60 वर्षीय कुमरपाल पुत्र लक्ष्मण सिंह खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। दोपहर लगभग एक बजे पशुओं को चार लेकर साइकिल से वापिस आ रहे थे कि तभी गांव के समीप स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी जब गांव पहुंची तो स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जब तक जानकारी पुलिस को मिल चुकी थी। इंस्पेक्टर क्राइम शिव शंकर गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की है।  इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि मामले की तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *