
आगरा। शिक्षा की अटूट परंपरा और गौरवशाली इतिहास के प्रतीक आगरा कॉलेज 200 वर्ष पूर्ण होने की उपलब्धि का उत्सव 21 नवंबर को भव्य लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के साथ मनाएगा। यह आयोजन न केवल संस्थान की ऐतिहासिक धरोहर का सम्मान होगा, बल्कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की दिशा में निर्णायक कदम भी होगा।
शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे प्राचार्य निवास के पीछे स्थित कॉलेज की भूमि पर विशेष रूप से तैयार ‘गंगाधर शास्त्री मंडप’ परिसर में विश्वविद्यालय तथा प्रशासनिक जगत के पूर्व छात्र एवं गणमान्य व्यक्तित्व एकत्र होंगे। इस अवसर पर चिर-प्रतीक्षित बाउंड्री वॉल का लोकार्पण तथा नव स्वीकृत शैक्षणिक संस्थानों एवं केंद्रों का शिलान्यास मुख्य कार्यक्रम रहेंगे। यह तमाम प्रयास महाविद्यालय की भूमि की सुरक्षा, संरचना को विस्तारित करने और शिक्षा के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में किए जा रहे हैं।
प्राचार्य प्रो. सी.के. गौतम ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (उच्च शिक्षा) योगेंद्र उपाध्याय होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त एवं कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह करेंगे। इस आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. आशू रानी, कुलपति, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा; दीपक कुमार (आईपीएस), पुलिस आयुक्त, आगरा तथा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी शामिल होंगे। इस समारोह में आगरा कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्यगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और पूर्व छात्र भी उपस्थित रहेंगे।
