पूर्व विधायकों-सांसदों की पेंशन बंद हो, भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो की मांग को लेकर हिंदू महासंघ ने ज्ञापन सौंपा

Press Release

आगरा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत के कार्यकर्ता सोमवार को कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए और वहां से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जुलूस निकालते हुए जोरदार नारेबाजी की। पूर्व एमएलए-एमपी की पेंशन बंद हो, भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो, जय भवानी जय शिवाजी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत ज़िंदाबाद जैसे नारे इन कार्यकर्ताओं ने लगाए।

कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष सुमित कटियार ने कहा कि 2004 के बाद जब सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी गई, तो पूर्व सांसदों और विधायकों को यह सुविधा अब तक क्यों दी जा रही है? पांच साल सेवा कर ये जनप्रतिनिधि आजीवन पेंशन पाने के हकदार कैसे हो सकते हैं?

उन्होंने कहा कि यदि 1947 से 2025 तक के सभी पूर्व सांसदों-विधायकों की पेंशन की राशि जोड़ी जाए तो यह अरबों रुपये बैठती है, जो देश की सेना, उद्योग और शोध संसाधनों में लगती तो भारत आज अमेरिका से आगे होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई साहसिक निर्णय लिए हैं, अब उन्हें तत्काल प्रभाव से पूर्व जनप्रतिनिधियों की पेंशन बंद कर देश पर पड़े इस आर्थिक बोझ को खत्म करना चाहिए।

महासंघ की 12 सूत्रीय मांगों को भी जोरदार तरीके से दोहराई गईं।

इनमें प्रमुख मांगें थीं- बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिमों को देश से बाहर किया जाए। गोहत्या पर सख्त कानून बने। लव जिहाद पर पूर्ण प्रतिबंध हो। भारत को सनातनी हिंदुओं का राष्ट्र घोषित किया जाए

प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह चाहर ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में उर्दू को दी गई प्राथमिकता अन्य धर्मों के साथ भेदभाव है, जिसे सरकार तत्काल वापस ले। अंत में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने ज्ञापन लिया, जिसमें मांग की गई कि हर महीने एक-एक कर 12 में से हर मांग को लागू किया जाए।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन गिरीज ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ. विजय शर्मा, नितिन गोस्वामी, रवि व्यास, विनोद गौतम, हर्ष कटियार, विजय गुप्ता, भारत कुमार, बिराजमोहन सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *