हिमाचल प्रदेश सरकार ने गाय और भैंस के दूध पर एमएसपी बढ़ाने का फ़ैसला किया है. गाय के दूध पर एमएसपी में जहां नौ रुपये का इजाफ़ा किया गया है वहीं भैंस के दूध पर इसमें 17 रुपये की भारी वृद्धि की गई है.
शनिवार को बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सरकार के निर्णय की घोषणा की.
सीएम सुक्खू ने एमएसपी में इजाफ़े का एलान करते हुए कहा, “किसानों और पशुपालकों को समृद्ध बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.”
अब तक राज्य सरकार गाय के दूध पर 36 रुपये एमएसपी देती थी, जबकि भैंस के दूध पर यह 38 रुपये थे.
सीएम सुक्खू ने एलान किया कि 1 अप्रैल 2024 से गाय के दूध पर 45 रुपये जबकि भैंस के दूध पर 55 रुपये एमएसपी दिया जाएगा.
-एजेंसी