रामपुर कोर्ट परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा: शौहर ने दिया तीन तलाक, गुस्साई बीबी ने चप्पलों से लगा दी पिटाई

Crime

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शुक्रवार को कोर्ट परिसर उस समय अखाड़ा बन गया, जब पति-पत्नी का विवाद अचानक सड़क पर तमाशा बन गया। पत्नी ने गुस्से में आकर पति को सरेआम चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, दंपती के बीच खर्च और तलाक को लेकर मामला लंबे समय से कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार को दोनों पक्ष कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे। सुनवाई के बाद बाहर निकलते ही पति-पत्नी आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पति की यह हरकत सुनते ही पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने वहीं पति की चप्पलों से धुनाई शुरू कर दी।

घटना देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। कई लोग इस नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे। हालांकि, महिला लगातार पति को पीटती जा रही थी। इसी बीच कुछ वकील और अन्य लोग बीच-बचाव करने आगे आए और किसी तरह दोनों को अलग किया। बड़ी मुश्किल से पति को वहां से छुड़ाया गया।

जानकारी के मुताबिक, दंपती का निकाह करीब सात साल पहले हुआ था। लेकिन पिछले एक साल से दोनों अलग रह रहे थे। पत्नी का आरोप है कि पति ने खर्चा देना बंद कर दिया था, इसी कारण उसने कोर्ट में केस दर्ज कराया। पति की तरफ से तलाक की बात पर मामला और बिगड़ गया।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। किसी ने महिला की हिम्मत की तारीफ की तो किसी ने पति को गलत ठहराया। फिलहाल, कोर्ट में मामला विचाराधीन है और दोनों पक्षों के बीच विवाद अब और गहराने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *