आगरा। मा0 न्यायमूर्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट मनोज गुप्ता एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा जनपद की तहसील सदर का भौतिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान तहसील सदर में साफ-सफाई व तहसील में रखे रिकॉर्ड, पत्रावलियों व व्यवस्थाओं को देखा। जिसमें धूल, गंदगी तथा अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताई ।समस्त पत्रावलियों को दुरुस्त करने को निर्देशित किया। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कड़ाई से निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला जज विवेक सिंगल एव अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।