हेरिटेज फूड्स ने जीएसटी राहत ग्राहकों तक पहुंचाई, कीमतों में कटौती का ऐलान

Business

हैदराबाद/मुंबई: देश के अग्रणी डेयरी ब्रांडों में शुमार हेरिटेज फूड्स ने अपने ग्राहकों को जीएसटी में हालिया कमी का लाभ देने के लिए उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। त्योहारों से पहले की गई यह पहल उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता वाले डेयरी उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध कराएगी।

22 सितंबर 2025 से लागू जीएसटी परिषद के ऐतिहासिक फैसले के बाद कंपनी ने घी, मक्खन, चीज़, पनीर और आइसक्रीम जैसी कई श्रेणियों में कीमतें कम कर दी हैं। इस कदम से उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर राहत मिलेगी और उनके त्योहारों की मिठास और बढ़ेगी।

हेरिटेज फूड्स की कार्यकारी निदेशक ब्राह्मणी नारा ने कहा, “जीएसटी दरों में संशोधन डेयरी उद्योग के लिए समयानुकूल और सकारात्मक है। सरकार के निर्णय से हमारे लिए यह संभव हुआ है कि हम अपने ग्राहकों को सीधे लाभ पहुँचा सकें। हमारे लिए यह केवल कीमत घटाने का मामला नहीं है, बल्कि शुद्धता और गुणवत्ता को अधिक परिवारों तक सुलभ बनाना है।”

कंपनी का कहना है कि यह पहल केवल मूल्य लाभ नहीं बल्कि त्योहारों की परंपराओं में डेयरी की अहमियत को और मजबूत करने का प्रयास है। इस कदम से देशभर के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता और शुद्धता वाले डेयरी उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे और त्योहारों की रौनक और भी बढ़ जाएगी।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *