आगरा, 15 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका के डरबन शहर मे 16 से 21 तक होने जा रहे ब्रिक्स खेलो में हेरी पाराशर भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे। आगरा शहर के लिए यह गौरव की बात है ।हैरी ने हाल ही में यूपी पैरा टेबिल टेनिस चैंपियनशिप जीती थी। आगरा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव एवं भारतीय टेबिल टेनिस फेडरेशन की जॉइंट सेक्रेटरी और राष्ट्रीय कोच डॉ अलका शर्मा, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष प्रकाश कौशल , सजल गुप्ता, वरिष्ठ कोच जुनैद सलीम, मनोज पाराशर ,मुकेश पाराशर ,आर के कपूर, हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया ,मिहिर मुद्गल , सौरभ पोद्दार आदि ने जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।