केदारनाथ जा रहा हेलीकॉप्टर सड़क पर उतरा, रुद्रप्रयाग में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

State's





रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। चारधाम यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब केदारनाथ की ओर जा रहा एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते रुद्रप्रयाग में सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करने को मजबूर हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। यह चॉपर बडासू हेलीपैड से उड़ान भरकर केदारनाथ जा रहा था।

उड़ान के कुछ ही मिनट बाद पायलट को तकनीकी दिक्कत का आभास हुआ, जिसके बाद उसने बिना देरी किए रुद्रप्रयाग के पास सड़क पर हेलीकॉप्टर उतारने का फैसला किया। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गया, जिससे कार और हेलीकॉप्टर दोनों को नुकसान पहुंचा। लेकिन सौभाग्य से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

बीच सड़क हेलीकॉप्टर की लैंडिंग देख आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया। कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई। लोग हेलीकॉप्टर की सलामत लैंडिंग पर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *