हर्षवर्धन राणे ने अपनी गहरी प्रेम कहानियों से दर्शकों से जुड़ाव बनाया है और अब वह अपनी नई दिवाली रिलीज़ एक दीवाने की दीवानियत के साथ इस जॉनर में लौट रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा भी हैं। टीज़र और टाइटल ट्रैक ने यह दिखाया है कि फिल्म प्यार के अंधेरे पहलू की एक गहरी कहानी लेकर आ रही है, जिसका असर खुद अभिनेता पर भी साफ दिखा।
हाल ही में हर्षवर्धन ने अपने डबिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कुछ सीन और डायलॉग बोलते वक्त वह इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए। कहानी की गहराई ने उन्हें इतना छू लिया कि वह अपने जज़्बात रोक नहीं पाए। टीज़र से यह साफ है कि एक दीवाने की दीवानियत दिखाएगी कि लोग अपने प्यार के लिए किस हद तक जा सकते हैं और जब प्यार इंसान को पूरी तरह पकड़ लेता है तो वह उसे अंधेरे रास्तों तक ले जाता है।
अगर हर्षवर्धन की यह प्रतिक्रिया सही संकेत है, तो यह फिल्म दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में एक भावुक और झकझोर देने वाला अनुभव होगी। एक दीवाने की दीवानियत का निर्देशन मिलाप मिलन ज़वेरी ने किया है और यह फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
-up18News