हर्षवर्धन राणे–सोनम बाजवा के इमोशन्स और पैशन से सजा गाना “बोल कफ़ारा क्या होगा ने मचाई धूम

Entertainment

फ़िल्म एक दीवाने की दीवानियत को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब मेकर्स ने इसके नए गाने “बोल कफ़ारा क्या होगा” के पोस्टर जारी किए हैं। यह गाना 15 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगा। पोस्टरों में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा दो अलग-अलग अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं—एक तरफ टूटे दिल का दर्द और दूसरी तरफ़ गहरी पैशन। इससे फ़िल्म की भावनाओं की झलक मिलती है।

गाना डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज ने बनाया है। इसे नेहा कक्कड़ और फ़रहान साबरी ने गाया है, और इसके बोल असीम रज़ा व समीऱ अंजन ने लिखे हैं। यह गाना प्यार, दर्द और तड़प को महसूस कराएगा।

फ़िल्म का निर्माण अंशुल गर्ग ने देसी मूवीज़ फ़ैक्टरी के बैनर तले किया है और राघव शर्मा इसके सह-निर्माता हैं। फ़िल्म का निर्देशन मिलाप मिलन ज़वेरी ने किया है, जबकि कहानी मुश्ताक शेख और संवाद व सह-लेखन ज़वेरी का है।

आज जारी हुए दोनों पोस्टरों में एक ओर हर्षवर्धन राणे को भावुक पल में दिखाया गया है और दूसरी ओर सोनम बाजवा को एक दमदार डांस सीक्वेंस में। ये दोनों पोस्टर दर्शाते हैं कि फ़िल्म का म्यूज़िक सफ़र भावनाओं और जुनून से भरा होगा।

फ़िल्म मेकर्स का कहना है कि यह गाना दर्शकों को गहराई से छूएगा और इसमें सुर, जज़्बात और दमदार विज़ुअल्स सब कुछ मिलेगा। “बोल कफ़ारा क्या होगा” इस फ़िल्म के म्यूज़िक एल्बम की सबसे खास पेशकश बन सकता है।

एक दीवाने की दीवानियत, जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं, इस दिवाली यानी 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होगी। फ़िल्म का टाइटल ट्रैक “दीवानियत” पहले ही हिट हो चुका है और अब इस नए गाने से लोगों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

जैसे-जैसे गाने की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, “बोल कफ़ारा क्या होगा” दर्शकों के दिलों को छूने और कहानी को नया रंग देने के लिए तैयार है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *