आगरा- हरि बोल सेवा समिति द्वारा हरियाली तीज का आयोजन अतिथि वन, वाटर बॉक्स में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता सिंघल व मंच संचालक नेहा अग्रवाल द्वारा किया गया। इस उत्सव में बहनों ने गीत-संगीत, नृत्य और गेम्स का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबली जैन द्वारा हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए की गई। उन्होंने चूड़ी के खेल को आयोजित किया, जिसमें नीता बंसल विजेता रहीं। सभी बहनों को वेलकम गिफ्ट प्रदान किए गए और विभिन्न मनोरंजक खेलों में भाग लेने वालों को उपहार मिले।
मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रही, जिसमें विजय लक्ष्मी को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया। कार्यक्रम का समापन (राजा जनक) राजेश अग्रवाल और (रानी) अंजू अग्रवाल सुनयना द्वारा किया गया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीमा अग्रवाल, मंजू गुप्ता, यशिका अग्रवाल, अनु अग्रवाल्ज़ नीता गुप्ता, लक्ष्मी सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहीं।
रिपोर्टर- लवी किशोर