हैंडबाल प्रतियोगिता के ट्रायल 3 और 4 नवंबर को

SPORTS उत्तर प्रदेश
आगरा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं यू.पी. हैण्डबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष  हैण्डबाल प्रतियोगिता  06  से 09 नवम्बर तक प्रयागराज में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स दिनांक 03.11..2025 को प्रातः 11.00 बजे से एवं मण्डलीय चयन ट्रायल्स दिनांक 04.11.2025 की प्रातः 11.00 बजे से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा में कराये जायेगे।
प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी  को अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र स्वयं और माता-पिता का आधार कार्ड तथा सी0एम0ओ0 द्वारा प्रदत्त आयु एवं चिकित्सीय प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।   जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि वह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेल में पुरूश खिलाड़ियों को  शारीरिक शिक्षक के साथ निर्धारित समय पर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर भेजने की कृपा करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु पुरूष खिलाड़ियों की प्रविश्टि निःशुल्क हैं। चयन ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह, सहायक प्रशिक्षिका मो0न0-7897895169 पर प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *