उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को हुई हिंसा मामले में उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली- एनसीआर में उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई की है। अब्दुल मोईद को उत्तराखंड पुलिस ने वांटेड घोषित कर रखा था। लगातार उसकी तलाश में छापेमारी चल रही थी।
मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद नैनीताल पुलिस का यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा से अतिक्रमण हटाने के दौरान 8 फरवरी को पुलिस और प्रशासन की टीम पर बड़ा हमला हुआ था।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में इसके बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था। हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाकर हिंसा की घटना को काबू में लाया जा सका था।
हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को पिछले शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। नैनीताल पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की थी। अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद उसे हल्द्वानी लाया गया था। वहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
-एजेंसी