“हाय जिंदगी” ट्रेलर लॉन्च: पुरुष अधिकारों पर नई बहस छेड़ेगी फिल्म

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग): निर्माता सुनील कुमार अग्रवाल और निर्देशक अजय राम की बहुचर्चित फिल्म “हाय जिंदगी” का दमदार ट्रेलर मुंबई में भव्य समारोह के बीच लॉन्च किया गया। सत्य घटनाओं से प्रेरित और एक ज्वलंत सामाजिक मुद्दे को छूती यह फिल्म 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सी.आर. फिल्म्स और सुनील अग्रवाल फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मथुरा में की गई है। इसमें गौरव सिंह, गरिमा सिंह, आयुशी तिवारी, सोमी श्री, दीपांशी, और ऋषभ शर्मा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में निर्माता और निर्देशक के साथ फिल्म के प्रमुख कलाकारों के अलावा संगीतकार आदित्य राज शर्मा, गीतकार जमील अहमद और कोरियोग्राफर रवि अखाड़े भी मौजूद थे।

ट्रेलर में एक दिलचस्प दृश्य दिखाया गया है, जहां एक युवक पुलिस स्टेशन में पहुंचकर शिकायत करता है कि चार लड़कियों ने उसका शारीरिक शोषण किया है। पुलिसकर्मी हंसते हुए प्रतिक्रिया देते हैं, “ओ तेरी, ये कब से होने लगा?” ट्रेलर के अंत में एक किरदार कहता है — “पुरुषों की सुरक्षा के लिए भी कोई एक्ट होना चाहिए।”

निर्माता सुनील कुमार अग्रवाल, जो पेशे से वकील भी हैं, ने कहा कि जब भारत सरकार ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू की, तो उन्होंने इसका गहन अध्ययन किया और पाया कि इसमें कुछ कमियाँ हैं। उनका कहना है, “कानून सबके लिए समान होना चाहिए — चाहे वह किसी भी लिंग का हो।”

उन्होंने आगे बताया कि सितंबर 2025 में पूर्व मुख्य न्यायाधीश यू.यू. ललित ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताई थी कि वयस्क पुरुष पीड़ितों के पास यौन उत्पीड़न के मामलों में कोई कानूनी उपाय नहीं है। उन्होंने कहा था कि बीएनएस ने इस असमानता को खत्म करने का एक अहम मौका गंवा दिया। (सौजन्य: लाइव लॉ)

सुनील अग्रवाल ने कहा, “मैं इस फिल्म के ज़रिए पुरुषों के हक़ में एक आवाज़ उठाना चाहता हूँ। अगर कोई पुरुष प्रताड़ना झेलता है, तो उसके पास शिकायत का अधिकार क्यों नहीं? समाज में पुरुष भी घरेलू हिंसा के शिकार हो रहे हैं। अब समय है कि या तो कानून में बदलाव किया जाए या पुरुषों की सुरक्षा के लिए नया एक्ट बनाया जाए।”

निर्देशक अजय राम ने बताया कि इस फिल्म की कहानी साल 2017 में लिखी गई थी, जिसे सुनील अग्रवाल ने नए कानूनों के अनुरूप अपडेट किया है। फिल्म में कुल चार गीत हैं, जिनमें “कान्हा की मुरली बाजे” को राजनंदनी शर्मा और आदित्य राज शर्मा ने खूबसूरती से गाया है। टीम ने हाल ही में अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म “सीआरएफ स्टूडियोज” भी लॉन्च किया है।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *